फर्जी हस्ताक्षर कर लाभार्थियों के कागज जिला स्तर पर प्रस्तुत करने का मामला कमालगंज, समृद्धि न्यूज। फर्जी हस्ताक्षर कर शौचालय लाभार्थियों के कागज जिला स्तर पर प्रस्तुत करने के मामले में पुलिस ने सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार खंड विकास में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि विकासखंड में कार्यरत प्रदीप कुमार एवं आशीष कश्यप खंड प्रेरक के द्वारा एसवीएम के अंतर्गत शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय की सुविधा से आच्छादित करने हेतु फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर मेरे एवं खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य एवं आलोक दुबे ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करके उस पर डिस्पैच नंबर भी फर्जी डाल दिया और कार्यालय पर आवंटन हेतु बिना किसी जानकारी के किसी प्रस्तुत किए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। ————–