फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघों के समन्वय से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगितायें करायेगी। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित उदीयमान खिलाडिय़ों की प्रतिभा को प्रशिक्षण देकर निखारा जायेगा। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने जिला ओलम्पिक संघ के सचिव को जारी पत्र में कहा कि युवा कल्याण विभाग एवं खेल संघों के समन्वय से विभिन्न खेलों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रतियोगितायें करायी जायेगी। जिन खेलों प्रतियोगितायें होना है उनमें एथलेटिक, बालीवाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबाल, बैडमिंटन एवं जूडो खेल शामिल है। क्रीड़ाधिकारी ने जिला ओलम्पिक संघ के सचिव से जनपद में उपरोक्त खेलों के मान्यता प्राप्त संघों के सचिवों की सूची खेलकूद कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि खेल संघों के सचिवों की सूची युवा कल्याण विभाग को भेजी जायेगी। शासन की मंशा के अनुरुप युवा कल्याण विभाग एवं संबंधित खेलों के सचिवों के समन्वय से खेल प्रतियोगितायें विकास खण्ड, मण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। ————————-