प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 अपर जिला जजों और परिवार न्यायाधीशों के किए तबादले,
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने जारी की तबादले की अधिसूचना,
प्रशासनिक आधार पर बेहतर प्रशासन के लिए किए गए तबादले,
मुख्य न्यायाधीश परिवार न्यायालय आजमगढ़ मनोज कुमार राय बने पी ओ एम ए सी टी बुलंदशहर,
पी ओ एम ए सी टी सिद्धार्थ नगर सुशील कुमार शशी बने पी ओ कमर्शियल कोर्ट फैजाबाद,
पी ओ एम ए सी टी बरेली मयंक चौहान पी ओ एल ए आर आर ए गौतमबुद्ध नगर बने,
इसी तरह कई अन्य न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव।