नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते माह सचिवालय में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव गुसरापुर की ग्राम प्रधान स्नेहा बाजपेई पत्नी अमन ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 10 -11 जून की रात अज्ञात चोरों ने सचिवालय का ताला तोड़ कंप्यूटर, इनवर्टर, डबल बैटरी, सीसीटीवी कैमरा आदि सामान चोरी कर लिया था। जिसकी जानकारी पुलिस को 11 जून को दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बीती रात ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं ग्राम पंचायत फतनपुर में 1-2 जून की रात पंचायत भवन का ताला तोडक़र कंप्यूटर, डबल बैटरी, इन्वर्टर, समर सेबिल आदि सामान चोरी हो गया था। जिसकी तहरीर ग्राम प्रधान अनार सिंह यादव ने पुलिस को 2 जून को दी थी। पुलिस ने बीती रात अनार सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।