कंपिल :
बेकाबू पिकअप ने एक टेम्पो व दो बाईकों को टक्कर मार दी। जिसमें टेम्पो चालक सहित उसमे सवार पांच अन्य लोगों सहित कुल 11लोग घायल हुए । सभी घायलों का कायमगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के पांच घायलों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। लोहिया अस्पताल पहुंचकर एक महिला की मौत हो गयी।
कंपिल कायमगंज मार्ग पर गांव रायपुर के निकट कंपिल की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक सवार दूध विक्रेता व उसके पास सड़क किनारे खड़े दो बाइकों में टक्कर मारी।इसके बाद पिकअप सामने से आ रहे एक ई रिक्शा से जाकर टकरा गयी। घटना के बाद टेंपो सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी। कुछ टेम्पो सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। एक व्यक्ति पिकअप के बोनट में जाकर फंस गया। मौका पाकर पिकअप चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पिकअप सवार लोगों के अनुसार चालक को नींद आ गयी। मंडी समिति पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल गांव शाहपुर गंगपुर निवासी 50 वर्षीय रामदेवी पत्नी नन्हे शर्मा , रायपुर निवासी मो.आमिर का 2 वर्षीय पुत्र मो. आरिश, 45 वर्षीय नदीम, 50 वर्षीय मोहम्मद यासीन व गांव रौकरी निवासी 30 वर्षीय दिलीप को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि कायमगंज के मोहल्ला चिलांका निवासी 50 वर्षीय टेम्पो चालक सलीम,गांव सिसैया नगला निवासी 35 वर्षीय कर्मवीर, पटवन गली निवासी 45 वर्षीय शेषनाथ, रायपुर निवासी 60 वर्षीय रघुनंदन,42 वर्षीय मुनीश कुमार व गांव रौकरी निवासी 16 वर्षीय खुशबू पुत्री मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लोहिया अस्पताल में राम देवी की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। मृतका के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। परिजनो के अनुसार मृतका राम देवी कुछ दिन पूर्व दिल्ली स्थित बेटी रिंकी के घर गयी थी। गुरूवार सुबह वह घर वापस आ रही थी। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइकों , टेम्पो व पिकअप को कोतवाली ले गयी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।