उधार शराब न देने पर दबंगों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शराब उधार न देने पर दबंगों ने सेल्समैनों के साथ हाथपाई कर दी और गांव वापस लौट गये। रात्रि 10 बजे दबंगों ने अपने गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ ठेके पर आकर सेल्समैनों को लाठी-डंडों से मारपीट कर बिक्री की रखी 12 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बघौना में प्रवीण कुमार के नाम शराब की दुकान है। जिस पर मेरापुर के गांव वरखिरिया निवासी मुनेश कुमार व नगला बारग निवासी सुभाष यादव सेल्समैन के रूप में दुकान पर काम करते हैं। बीती रात 8 बजे दुकान पर दोनों सेल्समैन हिसाब किताब का पर्चा बना रहे थे। उसी समय पड़ोसी गांव कलोली निवासी दो युवक शराब लेने आए और उधार शराब देने की बात करने लगे। दोनों सेल्समैनों ने मना कर दिया। इसी बात से नाराज दबंग युवक ने सेल्समैन को गाली-गलौज कर हाथपाई कर दी। जिसके बाद युवक घर लौट गये। लगभग रात्रि 10 बजे गांव से करीबन एक दर्जन दबंग शराब ठेके पर आये और दोनों सेल्समैनों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर बिक्री के रखे लगभग 12 हजार लूट ले गये। पीडि़तों ने सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन तक आरोपीगण भाग चुके थे। पीडि़तों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।