मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहित की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या कर आरोप लगाया। इस दौरान ससुरालीजन मौके से फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दौरान ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। मृतका के भाई कश्मीर सिंह निवासी भावनीपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ने पुलिस को दी तहरीर में उसने अपनी बहन मुन्नी देवी का विवाह 22 जून 2022 को सुमित कुमार राजपूत निवासी नवाबगंज के ग्राम जानकीपुर के साथ किया था। शादी में लगभग 7 लाख रुपया खर्च किया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक बुलट बाइक व सोने की जंजीर की मांग को लेकर बहन का उत्पीडऩ करने लगे। बीती शाम 7:30 बजे बहन मुन्नी ने फोन किया और कहा कि भैया यह लोग हमें बहुत मारपीट रहे है, हमें बचा लो आकर, इसके बाद बहन का फोन बंद हो गया। रात्रि में मैं परिजनों के साथ बहन के घर पहुंचा तो बहन के ससुराल वाले फरार हो चुके थे और बहन मुन्नी देवी का शव जमीन पर रखा था। घटना की सूचना पुलिस को दी। प्रभारी थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, हल्का प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई ने बताया कि उसकी बहन की एक १० दिन की नवजात बच्ची भी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति सुमित राजपूत, देवर अमित राजपूत, ससुर हंसराम व सास नाम नामालूम के विरुद्ध 498ए,304बी, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।