एम0आई0सी0 में शिक्षक अभिभावक संघ के चुनाव में मो0 ताहिर अध्यक्ष तथा गिरिजा शंकर उपाध्यक्ष बने

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इंटर कालेज की शिक्षक-अभिभावक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव में मो0 ताहिर अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य लेफ्टीनेट गिरिजा शंकर उपाध्यक्ष चुने गये। बैठक में छात्रों व्यक्तित्व विकास हेतु शिक्षण व्यवस्था तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें प्रवक्ता मयंक रस्तोगी मंत्री, प्रमोद कुमार उपमंत्री, रामनिवास कोषाध्यक्ष चुने गये। कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कठेरिया, निशीत सक्सेना, रामेश्वर दयाल, विश्व प्रकाश दीक्षित, अरविन्द कुमार, डा0 दिनेश चन्द्रा, प्रबल प्रताप सिंह, मो0 अनीस अहमद, मनमोहन शाक्य चुने गये। प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर ने कहा कि अभिभावक भी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान नजर रखे तथा उन्हें मोबाइल के गलत इस्तेमाल के प्रति सचेत करें। समय-समय पर बच्चों की उपस्थिति कालेज आकर चेक करें। उन्होंने बताया कि प्रबंधक वत्सला अग्रवाल से भी विद्यालय विकास के संबंध में आश्वासन मिला है। पालिका की बोर्ड की बैठक में कालेज के विकास का प्रस्ताव पास कराया जायेगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि ३१ जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी तथा ११ में एन0सी0सी0 लेने वाले छात्र २५ जुलाई तक रजिस्टे्रशन करा सकते है। भर्ती १ अगस्त को होगी। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से छात्रों के प्रवेश कराने का आवाह्न किया। अभिभावक मनमोहन शाक्य ने छात्रों में नैतिक गुणों का विकास करने की अपील की। विद्यालय प्रबन्धिका वत्सला अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि विद्यालय में ७६ लाख रु0 से एक हाल तथा तीन कमरों का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा भौतिक विज्ञान की नई प्रयोगशाला तथा शौचालय भी बनवाया गया है। छात्रों के लिए उन्हें पेयजल हेतु आर0ओ0 लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के निर्धन तथा उदीयमान छात्रों को हर सम्भव मदद मुहैया करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *