समृद्धि न्यूज़ लखनऊ।पूर्वांचल के प्रतिष्ठित लुलु मॉल में बुधवार को मारुति नेक्सा के सहयोग से आयोजित लुलु फंटुरा लिटिल स्टार का बहुप्रतीक्षित समापन समारोह आयोजित किया गया।इस समापन समारोह में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभा करिश्मा ने मनोरंजन के शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।यह मंच जोश और रचनात्मकता से जगमगा रहा था क्योंकि प्रतिभाशाली कलाकार बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और शोस्टॉपिंग प्रदर्शनों की एक श्रृंखला के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।समापन समारोह में सम्मानित जजों का एक पैनल भी शामिल था जिसमें प्रोफेसर मांडवी सिंह वी.सी.भातखंडे विश्वविद्यालय और उनकी प्रोफेसरों की टीम प्रोफेसर अभिनव सिन्हा,प्रोफेसर ज्ञानेंद्र दत्त,प्रोफेसर सीमा भारद्वाज अन्य अतिथि समीर श्रीवास्तव अर्चना कुशवाहा तथा अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।लूलू फंटूरा लिटिल स्टार के फिनाले में संकल्प मिश्रा ने पहले पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीता जबकि अरहम मुअज्जिज ने दूसरा स्थान हासिल कर 25 हजार रुपये जीता।इसी क्रम में प्रतिभागी जान्हवी पांडेय तीसरे स्थान पर रहीं और 10 हजार रुपये जीता।इस अवसर पर प्रोफेसर मंडावी ने कहा कि हमें आज रात मंच पर आए सभी युवा कलाकारों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है।विजेताओं के साथ साथ सभी बच्चों ने उनकी प्रतिभा, जुनून और समर्पण ने वास्तव में हमारे दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है।इस अवसर पर मारुती नेक्सा के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल कुमार सिंह और लुलु मॉल से जयकुमार गंगाधरन,क्षेत्रीय निदेशक बीजू सुगाथन,क्षेत्रीय प्रबंधक मणिकंदन,फंटुरा मैनेजर सेबटेन हुसैन पीआर मैनेजर आदि उपस्थित थे।