चोरी की गई अलमारी, प्रिंटर, सोलर प्लेट आदि सामान बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्राज्यीय चोरी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर अलमारी, प्रिंटर, इन्वर्टर आदि सामान बरामद हुआ। आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बताते चले कि गुसरापुर की ग्राम प्रधान स्नेहा बाजपेयी ने सचिवालय में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक मुनीर खान, उपनिरीक्षक विवेक कुमार व शमशाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी, उपनिरीक्षक संजय राय तथा एसओजी प्रभारी अमित गंगवार, सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर बघार पुल से अन्तर्राज्यीय चोर गैंग के सदस्य अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह निवासी भारापुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, अश्वनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम कसावा कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज, सुबोध यादव पुत्र रामनिवास निवासी बलीपुर भगवन उर्फ उलियापुर थाना शमशाबाद, नागेश पुत्र सियाराम जाटव निवासी तिखवा कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से चार बैटरी, तीन इन्वर्टर, दो प्रिंटर, दो टीएफटी, तीन सोलर प्लेट, एक अलमारी, दस कुर्सी, पांच मोबाइल व चोरी के बेचे गये सामान के 2400 रुपये बरामद हुए। आरोपी अजीत पर फर्रुखाबाद व कन्नौज में 23 मुकदमे दर्ज है। अश्वनी उर्फ अजय पर 8 मुकदमे व सुबोध यादव पर 11, नागेश पर 4 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।