बैलगाड़ी से चारा लेने जा रहे पांच बाढ़ के तेज बहाव में बहे, ग्रामीणों ने बचाया

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बैलगाड़ी से चारा लेने जा रहे पांच लोग बाढ़ के तेज बहाव में बहने लगे। चीखपुकार करने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी पांचों को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार गंगा कटरी क्षेत्र में बाढ़ का प्रकोप जारी है। गांव-गली, मोहल्ले सब जलमग्न है लोग घर से बेघर हो गये। गांव कटरी तौफीक निवासी सुखदेवी पत्नी नेकराम, उपेंद्र, अर्पित पुत्रगण राम सेवक, जयंती पुत्र नेकराम, सरबन पुत्र अर्जुन बैल गाड़ी से जानवरों के लिए चारा लेने खेतों की ओर जा रहे थे। झौबा गांव के पास सडक़ पर पानी का तेज बहाव हो रहा था, तभी अचानक पानी के तेज बहाव में बैलगाड़ी बहने लगी। बैलगाड़ी पर बैठे सभी 5 लोग घबरा गये और चीखपुकार शुरु कर दी। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और कड़ी मशक्कत के बाद पांचों ग्रामीणों को बाहर निकाला। जिससे ग्रामीणों की जान बच गयी। बाद में बैलगाड़ी को भी बाहर निकाल लिया। लोगों का कहना था संकट की इस घड़ी में मसीहा बनकर आए लोगों ने उन्हें बचा लिया। वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *