फर्जी परीक्षार्थियों के प्रवेश रोकने हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कमर कस ली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2024 की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के प्रवेश रोकने हेतु प्रयास शुरु कर दिये है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर आगाह किया है।
सचिव ने अमान्य विद्यालयों एवं वर्ग विषय में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए डीआईओएस को निरीक्षण करने के निर्देश दिये। विदित है कि वर्ष २०२३ की बोर्ड परीक्षा में कई फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के बाद बोर्ड ने यह सख्त कदम उठाया है। सचिव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता मिलने के बाद ही स्कूल मान्य वर्ग और विषयों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाये। साथ ही अमान्य संस्था के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये है। सचिव ने डीआईओएस को यह भी निर्देश दिये गये है कि वह सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर देखे कि कक्षा 9 से 12 तक केवल अर्ह छात्र-छात्राओं का ही प्रवेश है। सचिव के निर्देशों के अनुसार पालन में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। एमआईसी, रखा गल्र्स इंटर कालेज, सिटी मिशन कालेज, रामानन्द इंटर कालेज सहित एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *