फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कानोडिया इंटर कालेज में बुधवार को भूगर्भ जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलने वाले भूलजल संरक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालय में छात्राओं को जागरुक किया गया। साथ ही वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने भूजल को सस्टेन करने के लिए बारीकी तकनीकी से छात्राओं को समझाया। ईको क्लब प्रभारी पारुल जैन, पूनम शुक्ला, दर्शना शुक्ला ने कहा मछली जल की रानी है, जीवन का उसका पानी है। के तहत गम्भीरता से जागरुकता कार्यक्रम में विचार रखे। जल संरक्षण के प्रयासों पर छोटी से छोटी बातें साझा की गयीं। पानी को बरबाद हो से बचाने के लिए विद्यालय, घर से शुरुआत करते हुए समाज को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही एक कड़ी बनाने के लिए जागरुक करते हुए बहुत आवश्यकता की जरुरत है। उन्होंने कहा पानी को बरबाद होने से बचायें। नल की टोंटी खुली न छोड़ें। जितनी जरुरत हो उतना ही पानी का इस्तेमाल करें। बाटर आरओ का पानी फिल्टर होने के दौरान बरबाद होता है। उस पानी को एक बाल्टी में रख लें और उसी पानी से पौधों को सींचें आदि जल बचाने की जानकारी दी। इस पहल में छात्राओं ने भी सहयोग करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में कुसुमलता, पारुल जैन, पूनम शुक्ला ने आयोजित वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शिक्षिका जया सिंह के अलावा अन्य शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।