फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए डीबीटी योजना का लाईव प्रसारण टेलीविजन पर स्कूल स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों ने देखा। उन्होंने स्कूलों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को विस्तार से जानकारी देते हुए संचारी रोग नियंत्रण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने उपस्थित अभिभावकों से सरकार द्वारा भेजी गई 1200 रुपए की धनराशि से दो ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग, कॉपियां, पेन, पेंसिल, रबड़, कटर आदि खरीदने का अनुरोध किया। इस अवसर पर खेतल सिंह, पेशकार, जयवीर, मातादीन, चंद्रपाल, योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, कमलेश राजपूत, कामिनी, आशा, उमा, विद्या आदि उपस्थित रहे।