परिजनों ने नागिन को पकड़कर टांगा नीम के पेड़ पर नायब तहसीलदार व पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। चारा मशीन के पास खेल रहे बच्चे को जहरीला नागिन ने काट लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजनों ने नागिन को बोरी में बंद कर नीम के पेड़ पर टांग दिया और आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर नायब तहसीलदार व पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव गोसरपुर मजरा के नगला अखई निवासी जगपाल वर्मा का ढाई वर्षीय पुत्र आशीष चारा मशीन के पास के पास खेल रहा था, तभी दीवार के पास काली नागिन ने उसे काट लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर गया। परिजनों ने नागिन को पकड़ कर बोरी में बंद कर नीव के पेड़ पर टांग दिया है। आनन-फानन में परिजन बच्चे को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी, दरोगा संजय मौर्या पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच पड़ताल की। मृतक घर में सबसे छोटा था। मौत की सूचना पर मां सुमन, पिता जगतपाल वर्मा, बहन आकृति, वर्षा, आर्यन, आशी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दरोगा संजय मौर्या ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।