शोहदों की छेड़छाड़ व पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

घटना से एक दिन पहले तीन युवक टेंपों से ले जाकर बाग में की थी पिटाई

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शोहदों की छेड़छाड़ व पकड़कर पिटाई कर देने से क्षुब्ध होकर छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी ममता की 16 वर्षीय पुत्री नेहा ने गुरुवार को प्रात: उसने कमरे के अंदर पंखे के कुंडे में दुपट्टा से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के संदर्भ में परिजनों को जानकारी हुई तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर कमालगंज थानाध्यक्ष राकेश राय, हल्का इंचार्ज कैलाश चन्द्र के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये। मृतका की मां ममता ने बताया कि उसकी पुत्री बुधवार को शाम के समय तपस्वी बाग स्थित मंदिर अपने भांजे सुशील के साथ गयी थी, तभी एक टेंपों पर तीन लोग आये। जिन्होंने जबरियन मेरी पुत्री को पकड़कर टेंपों में डाल दिया और गेस्ट हाउस के पीछे स्थित बाग में ले गये। जहां उसके साथ मारपीट की। इस दौरान सुशील को भी उन लोगों ने पीटा। किसी तरह वहां से भागकर उसने शोर मचाया और उसने राहगीरों को बताया कि मेरी मौसी को लोग पीट रहे है बचा लो। मदद के लिए कुछ लोग पहुंचे इस दौरान गाली-गलौज कर दो लड़के टेंपों से भाग गये और एक पैदल। घटना के समय मौजूद बालक ने एक को जो टेंपों चला रहा था उसका नाम मंजीत बताया व दो अन्य को भी पहचान लेने की बात कही। मां की माने तो इससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुके है। मृतका का पिता हरियाणा के पानीपत में रहकर नौकरी करता है। मृतका 6 भाई बहन थी। दो भाई अज्जू, सागर है।बहन निशा और सायरा है, एक भाई की पांच वर्ष पूर्व कुकर्म करने के बाद आरोपी ने हत्या कर दी थी। मृतका के शरीर में काफी चोंटों के निशान देखने को मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि इश्कबाजी के चक्कर में तो नहीं परिजनों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर आत्महत्या का रुप दे दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से यदि तहरीर दी जाती है तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *