जहानगंज, समृद्धि न्यूज। तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर गोताखोंरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम पतौंजा निवासी जसीम का 13 वर्षीय पुत्र सैयव अपने दोस्त अरबाज पुत्र इस्लाम, सोनू पुत्र लियाकत, तालिब पुत्र साजिद के साथ कोल्डड्रिंकों गाड़ी से दुकानों पर पहुंचाने का काम करते थे। शुक्रवार को सैयव अपने साथियों के साथ डीसीएम से कोल्डड्रिंक की पेटिया अजीजलपुर जहानगंज में उतारने गये थे। पेटियां उतार कर दोपहर 3 बजे पास में बने तालाब में सभी बच्चे नहाने चले गए। जिसमें सैयव पुत्र जसीम गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। साथी बच्चों ने चीखपुकार शुरु कर दी। शोर सुनकर डीसीएम चालक मौके पर पहुंच गया। सूचना पुलिस को दी गई। डीसीएम चालक ने बताया कि वह तैरना नहीं जानता है, इसलिए वह तालाब में नहीं कूदा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने गोताखोरों को बुलाकर किशोर के शव को बाहर निकाला। सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये और शव देखकर मां नूरी बेगम आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।