समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा शुक्रवार को उद्यान भवन लखनऊ से दुबई के लिए आम की एक खेप को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।फेयर एक्सपोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,जो कि लुलु समूह की एक निर्यातक इकाई है और इसके द्वारा उत्तर प्रदेश से खाड़ी देशों में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल की गई है।कृषि में विकास और स्थिरता को बढ़ावा देने हेतु,फेयर एक्सपोर्ट्स पिछले दो वर्षों से उत्तर प्रदेश में सीधे किसानों से जुड़ रहा है और उनकी जरूरतों और चुनौतियों को समझते हुए, किसानों को निर्यात के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सामान का उत्पादन करने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है।फेयर एक्सपोर्ट के महाप्रबंधक लीजो जोस अलापट्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्रालय के साथ सहयोग करते हुए, फेयर एक्सपोर्ट्स ने संयुक्त अरब अमीरात में गल्फ फ़ूड एक्सपो और आगरा में अंतर्राष्ट्रीय क्रेता विक्रेता बैठक सहित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया है।वर्ष 2023 में कम्पनी द्वारा लगभग 215 मीट्रिक टन फल एवं सब्जी का निर्यात किया गया।प्रदेश से फल एवं सब्जियों के साथ विशेष रूप से इस सप्ताह में 25 मीट्रिक टन आम का निर्यात किया जा रहा है जिसकी एक खेप शुक्रवार को उद्यान मंत्री श्री सिंह द्वारा दुबई के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना की गई है। उक्त कार्यक्रम में राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार, निदेशक उद्यान आर के तोमर, लखनऊ हवाई अड्डे के एयर कार्गो हेड विवेक चौहान व उद्यान विभाग एवं फेयर एक्सपोर्ट के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।