जैन मुनी काम कुमार नंदी की हत्या का जल्द हो खुलासा

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर जैनियों की सुरक्षा की मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जैन एकता मंच ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग, कर्नाटक राज्यपाल व कर्नाटक के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के डीजीपी को जिलाधिकारी सम्बोधित एसडीएम को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि जैन धर्म तीर्थ स्थल, धर्म स्थल, साधु-संतों व जैन धर्मावलम्बियो की सुरक्षा एवं संरक्षण सरकार करें। मुनि श्री 108 काम कुमार नंदी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा करें। केंद्र व सभी प्रदेश में जैन संरक्षण एवं सुरक्षा आयोग गठन हो, जैन धर्म विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने वाले अनूप मंडल व अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए, जैनों को सामाजिक धार्मिक अधिकार की रक्षा सरकार सुनिश्चित करें, सभी जैन तीर्थ स्थलों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सरकार करें, जैन धर्मों के स्थल से 100 मीटर की दूरी तक मांस, मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए व जैन तीर्थंकारों, मोक्ष स्थानों को सहकारिता क्षेत्र घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मयंक जैन, नगर अध्यक्ष अतुल जैन, नीरज जैन, विक्रांत जैन, अमर जैन, शैलेश जैन, विकास जैन, रुचि जैन, एकाशी जैन, ऋषभ जैन, भुवनेश जैन, सरवन जैन, रोहित जैन, प्रवीण जैन, स्वीटी जैन, ममता जैन, नीलम जैन, वर्षा जैन, प्रमोद जैन, पवन जैन, दिलीप जैन आदि लोग मौजूद रहे। फोटो परिचय-ज्ञापन देते जैन अनुयायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *