फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद मुकेश राजपूत ने भेंटकर कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज तक बढ़ाने के लिए, कानपुर-मथुरा रेलवे लाइन के दोहरीकरण व कानपुर से फर्रुखाबाद होते हुए हरिद्वार के लिए बंदे भारत ट्रेन चलाने के साथ कानपुर से आनंद विहार तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद मुकेश राजपूत को आश्वासन दिया कि इन पर विचार कर जल्द ही इन्हे पूरा कराने का प्रयास करेंगे।