फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिये बैगलेस-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 4 के बच्चों ने विद्यालय से लेकर सेपरेट क्वार्टर्स होते हुए गुरुद्वारा तक रैली निकाल कर सैनिकों के परिवारीजनों को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक किया। कक्षा 1 और 2 के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के चेयरमैन सिखलाई रेजीमेण्टल सेण्टर के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर सी0एस0 अग्रवाल ने किला घाट पर वृक्षारोपण किया। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा को स्वच्छ रखने, पॉलीथीन बैग्स के स्थान जूट के थैलों का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन सिखलाई रेजीमेण्टल सेण्टर के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर सी0एस0 अग्रवाल ने बच्चों से अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। अगर इसी तरह प्रकृति का दोहन होता रहा तो निकट भविष्य में हमारी भावी पीढ़ी को बहुत बड़े संकट से जूझना पड़ेगा। ब्रिगेडियर सी0एस0 अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति त्यागपूर्ण भोग का सन्देश देती है। प्राकृतिक सम्पदा का यदि हम उपभोग करते हैं तो उसके संरक्षण का ध्यान रखना भी हमारा ही कत्र्तव्य है। इस दौरान विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के बीच कविता पाठ और कठपुतली निर्माण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतू सिंह ने कहा कि हमें प्रकृति उपहार में स्वस्थ जीवन जीने के लिए इतना कुछ देती है तो हमें भी अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। कक्षा 1 से 3 तक के प्रकृति पर आधारित चलित दृश्य तथा कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों को भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस पर आधारित लक्ष्य फिल्म दिखायी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अवकाश प्राप्त मेजर निताशा हेब्बर सहित विद्यालय परिवार के अन्य कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। विद्यालय की 4 यू0पी0एन0 सी0सी0 गल्र्स बटालियन के कैडेट्स के द्वारा सी0ओ0 सतेन्द्र दहिया के नेतृत्व में कारगिल विजय पर्व सप्ताह के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया। अनूपा अग्निहोत्री, सूबेदार एल0बी0 तमांग, महेन्द्र सिंह, हवलदार मनोज कुमार मिश्र और नायक ओम प्रकाश मौजूद रहे।