मृतक आजीवन कारावास में जमानत पर बाहर चल रहा था अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर की जांच पड़ताल फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रंजिश के चलते हुई फायरिंग व धारधार हथियार के हमले से घायल हुए पिता- पुत्र को उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां वृद्ध को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी आदि ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सराह निवासी 70 वर्षीय ब्रजनंन्दन शुक्ला की गांव के लोगों से रंजिश चल रही है। शनिवार को वृद्ध ब्रजनन्दन अपने पुत्र त्रिपुरारी शुक्ला व चंदन शुक्ला के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते अरविंद पुत्र सुखपाल, अनुरूध उर्फ भोखा, गोविंद, सरविंद, समर, धर्मेंद्र आ गये और धारधार हथियार से हमला बोल दिया। देखते ही देखते आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान ब्रजनन्दन गंभीर रुप से घायल हो गये तथा उनके दोनों पुत्र भी घायल हो गये। परिजन उपचार के लिए लोहिया लेकर पहुंचे। जहां से हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजनों ने आवास विकास स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां वृद्ध की मौत हो गई। वहीं पीडि़त एसपी से मिलने उनके आवास पहुंचे जहां पीआरओ ने उन्हे समझा-बुझाकर टरका दिया। मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी माधुरी आदि परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जांच पड़ताल की। पुलिस ने दो आरोपियों व मृतक के पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस को वृद्ध की मौत की जानकारी हुई तो मृतक के पुत्र को छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाकर हाथापाई कर दी। सूत्रों की माने तो बीते पांच जुलाई को आरोपी ने कटिया से बिजली चालू की थी, जिसकी चपेट में आने से मृतक ब्रजनन्दन की भैंस की करंट लगने से मौत हो गई थी। इससे पूर्व १९ जुलाई को भी आरोपियों ने हमला किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पर कई अपराधिक मुकदमे थे और आजीवन कारावास की सजा में वह जमानत पर चल रहा था। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।