कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम मालगाड़ी आकर 5:38 पर रुकी। उसके बाद ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी को आगे बढ़ाया, वैसे ही मालगाड़ी का इंजन में कुछ तकनीकी कमी हो गई। जिसके कारण वह 2 घंटे प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। इसके चलते तीन गाडिय़ां लेट हुई। जिसमें लखनऊ पैसेंजर 05380 एक घंटा लेट हुई। वहीं कानपुर-कासगंज एक्सप्रेस 11039 भी एक घंटा लेट हो गई और कानपुर-फर्रुखाबाद पैसेंजर 04135 भी लगभग 40 मिनट लेट हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि फतेहगढ़ से इंजन मंगवाया गया है। इसके बाद में गाड़ी को फर्रुखाबाद जंक्शन के लिए रवाना किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक कमालगंज स्टेशन से गाड़ी को रवाना नहीं किया गया था।