युवक की दबंगई से तंग आकर सफाई कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

जाति सूचक गालियां व अवैध वसूली का आरोप लगाकर पुलिस को दी तहरीर

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के साथ जाति सूचक गालियां देने व अवैध वसूली करने वाले दबंग युवक के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय दिलाये जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने झाडू पंजा लेकर अवैध वूसली करने वाले युवक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जिसमें दर्शाया कि रानू यादव पुत्र संतराम निवासी रोहिला जो अधिकांश समय नगर पंचायत कार्यालय में बैठा रहता है और अपने आपको को अध्यक्ष का आदमी बताकर सफाई कर्मचारियों के साथ जाति सूचक गाली-गलौज करता है। 24 जुलाई की दोपहर दो ढाई बजे वह सफाई कर्मी सुशीला सहित अन्य सफाई कर्मियों को जाति सूचक गाली-गलौज करने लगा। वहीं सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि वह अवैध वसूली भी करता है। विरोध करने पर नौकरी से निकलवा देने की धमकी देता है। उसकी गुंडई से तंग आकर आज यह कदम उठाना पड़ा। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग आगे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुशीला, रामू, रिंकल, धर्मेंद्र, मिथुन, जयराम, डेंजर, दलवीर, सुधीर, अरुण, कमला, रानू, सावित्री, मुन्नालाल, राजू, जितेन्द्र आदि के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *