लखनऊ, समृद्धि न्यूज। दबंग भू-माफिया व भाजपा नेता ने दलित की भूमि पर जबरियन कर लिया कब्जा। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय पीडि़त पर ही दर्ज कर लिया मुकदमा। जानकारी के अनुसार बाबूलाल पुत्र छबीलाल जिला अंबेडकर नगर ने की शिकायत में दर्शाया कि मेरी दो बीघा जमीन सरसवां अर्जुनगंज लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर स्थित है जिसका खसरा नंबर 922 है।
भूमाफिया रामविलास सिंह एवं भाजपा नेता अमन सिंह चौहान के द्वारा गैर कानूनी ढंग से प्लाटिंग कर कब्जा कर लिया। जब मैंने इसका विरोध किया तो अंकित सिंह व अनूप अपने 40 से 50 साथियों को लेकर जमीन पर पहुंचे और जाति सूचक गालियां देकर धमकी दी कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। मैने इसकी सूचना डायल 112पर दी। पीडि़त का कहना है कि अहिमामऊ चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार गुप्ता ने मेरा ही विरोध किया तथा जेल भेजने व मुकदमा लिखने की धमकी दी। जब मैं कोतवाली पहुंचा तो मुझसे यह कहकर वापस कर दिया कि जांच कर कार्यवाही करेंगे और मेरे ही खिलाफ भाजपा नेता के दबाव में मुकदमा दर्ज कर लिया। मैं अपने अधिवक्ता साथियों के साथ पहुंचे तो सीओ ने तीन दिन बाद आने को कहा। जब कार्यवाही न करने का विरोध किया तो आरपीएफ व पीएसी बुलाकर धमकाया, लेकिन मेरी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।