समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र के अनुपालन में आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत बृजेश कुमार सिंह,अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र सिंह यादव की देख-रेख में बैंक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श हेतु आयोजित की गयी। बैठक में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने बैंक से अधिक से अधिक ऋण संबंधी प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये तथा आम जनमानस को लाभ प्राप्त कराये।बैठक में सचिव श्री यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि आम जनमानस में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को लेकर बैंकों के कार्यालय में पम्फलेट चस्पा करें जिससे सभी सम्बन्धित व्यक्तियों को जानकारी प्राप्त हो सके।
बताया गया कि आगामी 09 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के मामलों जैसे प्री-लिटिगेशन मामलो,विद्युत मामलों,बैंक ऋण मामलों तथा न्यायालय में लम्बित मामलें में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर अपने बहुमूल्य समय एवं आर्थिक नुकसानी से बचा जा सकता हैं।