कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकरियों ने तहसील में पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा को सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में बताया की जी0एस0टी0 अधिकारियों द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की गडिय़ों को अनावश्यक रुप से रास्ते में रोककर धन उगाही की नियत से उनका उत्पीडऩ करना, गाडिय़ों को सत्यापन के नाम से कई दिन रोका जाता है। कानपुर में बर्बरतापूर्वक की गई कार्यवाही से ट्रक संख्या पी0वी0 10एचडब्ल्यु1841 के चालक वलवीर सिंह उर्फ बिल्लू को गैर कानूनी तरीके से बंधक बनाकर की गयी हत्या के जिम्मेदार जी0एस0टी0 अधिकारी अमित मोहन व पारस नाथ यादव, महेन्द्र विक्रम सिंह तथा अन्य मौजूदा जी0एस0टी0 अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमा २७ जुलाई को थाना कल्याणपुर पश्चिमी (कमिश्नरेट कानपुर नगर) पर दर्ज किया गया, लेकिन सभी दोषियो को अभी तक सस्पेन्ड नहीं किया गया तथा पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी न करने पर मुकदमे से सम्बन्धित गवाहों व सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। सभी अभियुक्तों को तुरन्त गिरफ्तार कर तत्काल सस्पेन्ड किया जाए। मृतक ड्राईवर बलवीर सिंह के परिजनों को तुरन्त 50,00,000 रुपया का मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज कौशल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामन्त्री एंव प्रदेश मन्त्री अमित सेठ, नगर संयुक्त महामंत्री संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, विधान सभा महामन्त्री अरुण सक्सेना, कोषाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, किराना अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, राजीव राठौर, प्रमोद वर्मा सहित आदि व्यापारी मौजूद रहे।