समृद्धि न्यूज।
ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर निर्माण रुकवाये जाने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विधायक के पति पर आम रास्ते पर पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर निर्माण कार्य रुकवाया जाने की मांग की। कादरीगेट बाग लकूला के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मुलायम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में मुख्यालय पहुंचे और डीएम से शिकायत कर बताया कि कादरीगेट मसेनी मार्ग बाग लकूला जोकि आम रास्ता है, गांव की आबादी की ओर जाता है। सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी द्वारा इस मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है। जिस पर मिट्टी भी पड़ चुकी है। इसी मार्ग पर कायमगंज विधायक डा0 सुरभि के पति व सिटी अस्पताल के मालिक अजीत गंगवार अपने प्लाट से आम रास्ते को मिलाते हुए पक्का निर्माण कर रास्ते को बंद कर रहे हैं। रास्ता बंद हो जाने से हम ग्रामीणों निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। विधायक पति द्वारा कराये जा रहे पक्के निर्माण को रुकवा कर आम रास्ता खुलवाने की मांग की।