फायरिंग के मामले में आधा दर्जन से अधिक पर मुकदमा दर्ज

जमीनी रंजिश के चलते बीते दिन हुई थी फायरिंग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन जमीनी रंजिश को लेकर हुई फायंरिंग की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमों का गठन किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बरई में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चल गये थे। वहीं अंधाधुंध फायरिंग भी हुई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चंदन पुत्र सर्वेश कुमार पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि वह अपने घर के पास भैंस को बांध रहा था, उसी समय रंजिश के चलते शिवम पुत्र संतराम, देवकी पुत्री श्रीकृष्ण, अरुण पुत्र श्रीकृष्ण, नितिन पुत्र सुरेश चंद्र, सुरेश चंद पुत्र जमादार, अजय पुत्र भैयालाल, डेबा लाल उर्फ अरविंद पुत्र श्रीकृष्ण आये गाली-गलौज कर ईंट पत्थर व तमंचा लहराते हुए हमला कर दिया। जिसमें सागर पुत्र सर्वेश, साधना पुत्री दिनेश, नन्हे लाल पुत्र मेघनाथ, मीना देवी घायल हो गई थी। पुलिस ने धारा 147, 148, 149 तथा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *