नवाबगंज (सं.)। बीती रात चोरों ने थाने से 100 मीटर दूर कस्बा के मेन तिराहा पर श्याम सक्सेना की मिठाई एवं कोल्ड ड्रिक्स की एजेंसी के पीछे चोरों द्वारा गेट तोड़कर दूकान में प्रवेश किया और दूकान में रखे चॉकलेट के 10 डिब्बा, 15 किलो हल्दीराम की सोन पापड़ी, 25 गद्दा बिस्किट गुडडे, सात गत्ता कोल्ड ड्रिक्स, दो गैस सिलेंडर, दो गैस भट्टी, चार भगौना, 25 किलो मिठाई के अलावा 42500 की नकदी चोर चोरी कर ले गये। सुबह सूचना देने के बावजूद थाने का एक सिपाही घटना स्थल पर पहुंचा और जांच पड़ताल कर लौट गया। यही नहीं सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पूरी रात चौराहे से तिराहे पर ही गस्त करते रहे। इसके बाद चोरों ने पड़ोसी नरेंद्र गुप्ता की मिठाई की दुकान पर पीछे का गेट तोड़कर दूकान में प्रवेश किया और दुकान में 18 किलो मिठाई, एक गैस सिलेंडर, एक 15 किलो डालडा, लगभग 41000 नगदी चोर चोरी कर ले गए। नरेंद्र गुप्ता ने थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को थाने उठाकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।