584 अग्निवीरों ने ली वतन पर मर मिटने की शपथ

सिखलाई के चटर्जी परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुई पासिंग आउट परेड
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सिखलाई रेजिमेंट सेंटर का ऐतिहासिक चटर्जी ग्राउण्ड अग्निवीरों के पहले बैच की शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बना। कर्तव्य परायण, उत्साह व जोश में प्रफुल्लित ५८४ अग्निवीर अपना ३१ सप्ताह का सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात आज भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने।
शपथ ग्रहण समारोह परेड का नेतृत्व अग्निवीर संदीप सिंह ने किया। सिखलाई रेजिमेंट सेंटर के कमाण्डेंट ने सैन्य वेशभूषा में सुसज्जित अग्निवीरों से सलामी ली तथा परेड की समीक्षा की। इसके उपरान्त अग्निवीरों ने रेजिमेंटल गीत गगन दमामा बाजियो की शक्तिपूर्ण धुन पर शानदार मार्च पास्ट किया। सेंटर कमाण्डेंट ने परेड को सम्बोधित करते हुए सिखलाई रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप सभी को भी अपने पूर्वजों की भांति यशस्वी बनना है और मातृभूमि की सेवा एवं रक्षा सदैव सच्चे मन से करनी है। सेना देश की आन है शान है। अत: आप का आचरण अनुशासन और योग्यता दूसरों के लिए प्रेरणा श्रोत होना चाहिए। उन्होंने अग्निवीरों को युद्ध की नवीन तकनीकी विकास के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य के युद्ध, नवीन तकनीकी पर ही आधारित होंगे। अत: तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका को कदापि भी नाकारा नहीं जा सकता। टे्रनिंग के दौरान ड्रिल में अग्निवीर संदीप सिंह, फायरिंग में अग्निवीर सतविन्दर सिंह, शारीरिक प्रशिक्षण में अग्निवीर जगजीत सिंह और सभी प्रकरणों में सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर ओंकार सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सेंटर कमाण्डेंट द्वारा मैडलों से सुसज्जित एवं सम्मानित किया। सेंटर कमाण्डेंट से मैडल प्राप्ति के उपरान्त सैनिक फूले नहीं समा रहे थे। पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम अवसर पर चटर्जी परेड ग्राउंड में सिखलाई इन्फैन्ट्री रेजिमेंट सेंटर के अधिकारीगणों के अलावा इन नौजवानों के विभिन्न प्रांतों से आये परिजन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *