फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नाली निर्माण में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे पक्षपात का आरोप लगाते हुए व्यापारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पैमाइश कराकर पूर्व में चिन्हित की गई जगह पर नाली निर्माण कराया जाए।शेखर गुप्ता निवासी लीलावती मार्केट रेलवे रोड ने जिलाधिकारी से लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए कहां की तत्कालीन नगर में स्टेट द्वारा राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई थी। जनहित का कार्य देखते हुए मैंने अपने भवन को तोडक़र पीछे कर लिया। जिससे मुझे मानसिक व शारीरिक काफी क्षति हुई, जबकि और लोगों के साथ ऐसा नहीं किया गया, लेकिन मैंने जनहित को देखते हुए अपने भवन को तोड़ लिया। पूर्व में तत्कालीन नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव द्वारा नाली निर्माण कि जगह की नाप जोक कर चिन्हित किया गया था, लेकिन वर्तमान समय में नगर पालिका ठेकेदार कर्मचारी उस स्थान पर ना करके हमारी निजी भूमि पर जबरिया नाली निर्माण कर रहे हैं। जब मना किया तो उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने में तुम्हें जेल भिजवा देंगे और वह धमकी दे रहे हैं। नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी अपना निजी लाभ देखकर मनमाने तरीके से नाला नाली का निर्माण करा रहे हैं। वर्तमान नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुन: पैमाइश कराकर हमारी भूमि को छोडक़र पूर्व में चिन्हित किए गए स्थान पर ही नाली निर्माण कराये जाने की मांग की।