सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्यामनगर में छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवधेश कुमार तिवारी पूर्व सैनिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीनारायण मिश्र ने सभी बच्चों को मुख्य अतिथि का परिचय कराकर छात्र संसद की विद्यालय में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छात्र संसद के पदाधिकारी विद्यालय की रीढ़ होते हैं। वह विद्यालय में अनुशासन व संस्कार पक्ष को मजबूत करते हैं। छात्र संसद के द्वारा छात्रों को नैतिक आध्यात्मिक शारीरिक व नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम शिशु भारती के अध्यक्ष विघ्नार्ज पांडेय, शिशु भारती के उपाध्यक्ष दीपलेश, काव्या, विद्या मंदिर के प्रधानमंत्री पार्थ दीक्षित, उपप्रधानमंत्री लक्ष्य सिंह, कन्या भारती की प्रधानमंत्री तान्या शाक्य, उपप्रधानमंत्री अनुष्का अवस्थी को शपथ दिलाई। इसके उपरांत मंत्री सत्यम राजपूत, अनुभव मिश्राए, आयुष दुबे, अर्चित मिश्रा, सिद्धार्थ तिवारी, प्रांशु, खुशी, लक्ष्मी आदि सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि अवधेश कुमार तिवारी ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है सभी को अपनी इच्छा से अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने का अधिकार होता है जिम्मेदारियों का निर्वाह करने से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता चंदन लाल मिश्रा ने किया। विद्यालय में आए हुए अतिथि का विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण बाजपेयी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी रामानुज अग्निहोत्री ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *