फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत अलेपुर निवासी पूर्व सभासद के खेत मिट्टी खुदाई में एक दर्जन भगवान बुद्ध की कई मूर्तियां सम्राट आशोक कालीन गज स्तंभ व अवशेष निकले। पूर्व सभासद ने मूर्तियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।नगर पचंायत अलेपुर निवासी पूर्व सभासद रामलडै़ते दिवाकर पूर्व में पट्टे में मिले १४ बीघा खेत को समतल करने के लिए मिट्टी की खुदाई करवा रहे है। खुदाई के दौरान करीब एक दर्जन भगवान बुद्ध की कई मूर्तियां सम्राट अशोक कालीन गज स्तंभ व अवशेष निकले। जिन्हे रामलडै़ते ने देवी की मूर्तियां समझकर खेत में लगे पीपल के पेड़ के नीचे रख दिया और मूर्ति स्थल को खेड़ा वाली देवियों का नामांकरण कर दिया। जिससे गांव की महिलायें पूजा करने लगी। जिसके बाद रामलडै़ते मूर्तियों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी, तभी सोशल मीडिया पर भगवान बुद्ध की मूर्तियां होने के कंमेंट आने लगे। जिसके बाद गांव के ही पेशकार शाक्य ने इसकी जानकारी कायमगंज निवासी बौद्ध धर्मावलंबी कर्मवीर शाक्य को दी। जिसके बाद खेत मालिक ने सभी मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर रख दिया। बताया गया कि सभी मूर्तियां काले पत्थर की है। खेत मालिक ने बताया कि खेत पर ढाई फीट लम्बी व सवा फीट चौड़ाई वाली पत्थर की चौखट जैसी दो शिलालेख रखी है।