फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन काली नदी में कूदकर अपनी जान देनी वाली महिला की शिनाख्त उसके परिजनों ने सरला देवी के रुप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
मंगलवार को थाना क्षेत्र कमालगंज के खुदागंज स्थित काली नदी पुल से अधेड़ महिला ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली। हनुमान मंदिर पर खड़े हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे खुदागंज चौकी ने आनन-फानन में महिला को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। परिजनों ने मृतका की शिनाख्त ६० वर्षीय सरला देवी पत्नी छोटेलाल निवासी निनौरा श्रंखलापुर कमालगंज के रुप में की। मृतका के पुत्र रजनेश ने बताया कि मां सरला देवी का २० दिन पूर्व पेट का आपरेशन हुआ था। पेट में गांठ थी। जिसके चलते वह परेशान रहती थी। मंगलवार को दोपहर १:३० बजे दवाई लेने निकली थी और काली नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।