मेरापुर, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी अनिल कुमार की पत्नी कान्ति देवी ने गांव के ही आदित्य व आदित्य के पिता अनिल कुमार के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार विगत 23 जुलाई को कान्ति देवी के बेटे शिवम के साथ उपरोक्त आरोपितों ने मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया था। पीडि़ता का आरोप है कि उसने उपरोक्त आरोपितों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की, लेकिन फिर भी उपरोक्त लोग मेरे घर के सामने से निकलते समय गाली गलौज करते रहे। अगर मेरा बेटा बाहर मिल जाए तो आरोपित आए दिन मेरे बेटे के सिर में थप्पड़ मारकर कहते हैं कि तूने पुलिस से मेरा क्या करवा लिया है। अगर मंदिर का हिसाब मांगोगे तो एक आदि लोग अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।