बाढ़ के पानी से कम्पिल बदायूं मार्ग कटा

भारी वाहनों का आवागमन बंद
कंपिल, समृद्धि न्यूज। बाढ़ के पानी से कंपिल बदायूं मार्ग कटने की आशंका के चलते भारी वाहनों को एहतियातन रोक दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है। सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
कंपिल बदायूं मार्ग पर स्थित गांव शेखपुर के निकट मुख्य मार्ग पर मौजूद पुलिया से सट कर बाढ़ के पानी ने नीचे नीचे कटान कर खोखला कर दिया है। जिस पर भारी वाहन के पहुंचते ही सडक़ धंसने से किसी बड़ी अनहोनी की संभावना के मद्देनजर आवागमन बंद कर दिया गया है। बाइक सवार व पैदल राहगीरों को एक एक कर सडक़ से निकाला जा रहा है। सडक़ के धंसते ही सडक़ में लगातार टक्कर मार रहा बाढ़ का पानी सडक़ के एक बड़े हिस्से को बहा ले जाएगा। सडक़ के कटते ही जिले का बदायूं जिले से संपर्क कट जाएगा फिर बदायूं, बरेली जाने के लिए फर्रुखाबाद या शमशाबाद से होकर जाना पड़ेगा। नायब तहसीलदार सनी कनौजिया ने बताया कि सडक़ के नीचे कटाव की सूचना मिली है, राजस्व कर्मियों को भेजकर सडक़ की जांच कर आवागमन रोक कर सडक़ दुरुस्त कराई जाएगी।
गंगा के अटैना घाट पर जल भरने वाले कांवरियों को दिक्कत
सावन के चलते अटैना घाट पर कांवडिय़ों की भारी भीड़ रहती है, कांवरिया इसी मार्ग से आवागमन कर कंपिल के रामेश्वर नाथ मंदिर एवं पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के पटना मंदिर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन सडक़ मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन रोककर एक-एक कर पैदल यात्रियों को निकाला जा रहा है, जिससे मार्ग में जाम की स्थिति है और कांवडिय़ों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *