फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक वांछित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नाना उर्फ मुस्तकीम पुत्र राजू निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खां कोतवाली फर्रुखाबाद बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।