फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सपा कार्यालय पर पूर्व सैनिकों के साथ तिरंगा फहराया और भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शीतला जूनियर हाईस्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार व स्कूल के नन्हे, मुन्ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया। के.के. यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कह कि राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी फौजी भाई रातदिन जागते हैं और सरहद की हिफाजत करते है। जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया और बलिदान हो गये। ऐसे महान पुरुषों, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी व शहीद सेना के अधिकारियों के बारे में आज की युवा पीढ़ी को जानकारी होना बहुत जरुरी है।
जिला महाचिव अमित कुमार ने भाग लिया और बच्चों को स्ल्पाहार में बिस्कुट आदि वितरित किये। बेचेलाल यादव के साथ सैनिक प्रकोष्ठ कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने शीतला जूनियर हाईस्कूल में जाकर भाग लिया और तिरंगे झंडे को सलामी दी और बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान गीत गाया। साथ ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में सैनिक भाइयों के साथ भाग लिया। इस मौके पर सपा सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बेचेलाल यादव, बृजेश सिंह, छोटेलाल यादव, अमित कुमार, व आनजन लोग भी मौजूद रहे।