रोजगार सेवकों ने बीडीओ को दिया ज्ञापन
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड क्षेत्र के रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय पहुंचकर एचआर पॉलिसी ना लागू होने पर ट्वीट के माध्यम से रोष व्याप्त किया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को दिया।
4 अक्टूबर 2021 को मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री की तरफ से सभी रोजगार सेवकों को डिफंेस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मनरेगा कर्मियों एवं ग्राम रोजगार सेवकों के लिए घोषणा की गई थी कि मनरेगा कर्मियों के लिए हर पॉलिसी एक माह में लेकर आएंगे। ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की समिति लेनी होगी, ग्राम रोजगार सेवकों को जांच चार्ट में ग्राम विकास विभाग के अन्य कार्यों को जोड़ा जाएगा। एप की समस्या, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मानदेय की बढ़ोतरी होगी। दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किया गया। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। रोजगार सेवकों ने ट्विटर के माध्यम से अपनी आवाज उठायी। रोजगार सेवकों का कहना है कि ट्विटर के माध्यम से सरकार ने कोई सुध नहीं ली तो विकास स्तर पर २३ व २४ अगस्त को ज्ञापन कार्यक्रम किया जायेगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक कटियार, ब्लाक उपाध्यक्ष मो0 रजा खान, सचिव उपेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष सहदेव सिंह, मनीष कुमार, प्रदीप यादव, ममता, प्रीती, सुवीन तिवारी, फिरोज खान, रामनरायण, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे।