पुलिस व फिंगर प्रिंट टीम ने पहुंचकर की जांच
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम अद्दुपुर में चोरों ने बीती रात दो घरों को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दी। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फिंगरप्रिंट टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये।
अद्द्पुर निवसी अवधेश कुमार पुत्र रतीराम बीती रात परिवार सहित मकान की ऊपरी छत पर सो रहे थे। मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र घर में घुस गये और कमरे में रखे बक्से व अलमारी आदि तोडक़र चोरी कर ली। खटपट की आवाज सुनकर ग्रहस्वामी ने छत से झांक कर देखा तो कुछ संदिग्ध लोग दिखायी दिये। जिस पर पीडि़त ने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर चोर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के समय पुलिस दूसरे गांव में गश्त कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडि़त का कहना है कि उसने चोरों का पीछा भी किया था। चोर एक सोने की चेन, सोने के वाला, सोने की अंगूठी, चांदी का बिछुआ, चांदी की पायल, दो जोड़ी तोडिय़ा तथा दस हजार पांच सौ रूपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गये। वहीं पड़ोसी सर्वेश कुमार पुत्र जदुनाथ सिंह के घर के दरवाजे का भी ताला तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। सर्वेश भी अपने परिजनों के साथ मकान की छत पर सो रहा था। चोर एक सोने की हाय तथा तीन हज़ार की नकदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गये। ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि रोज की भांति पुलिस गश्त करती है, लेकिन चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। प्रधान ने बताया कि पीडि़तों ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पुलिस ने व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।