हजारों की नगदी व घरेलू सामान जलकर राख, बछड़ा भी मरा
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे हजारों की नगदी व एक गौवंश तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा वजीर आलम के मजरा चोगड़ा निवासी रामसिंह पुत्र रामचन्द्र के घर रात्रि में अचानक आग लग गई। जानकारी होने पर परिजन जाग गये और चीखुपकार मचाने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर हैंडपंप व डीजल इंजन पंपसेट जलाकर आग पर काबू पाया। पीडि़त के अनुसार 25 हजार रूपये की नगदी, सौरऊर्जा प्लेट, एक बोरी चावल आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। झोपड़ी के अंदर बंधा बछड़ा भी जलकर मर गया।