कार की टक्कर लगने से पैर में लग गई थी चोंट
कायमगंज, समृद्ध न्यूज। कार की टक्कर से घायल ई-रिक्शा चालक को फार्मासिस्ट ने एक्सपाइरी डेट का एंटी बायोटिक इंजेक्शन दे दिया। इंजेक्शन लगने से युवक के शरीर पर काफी फफूके पड़ गये। सीएचसी पहुंचकर चालक ने जमकर हंगामा किया और कार्यवाही कराये जाने की बात कही।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पम्मी नगला अताईपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह जाटव पुत्र रामवक्स जाटव ने बताया कि वह ई-रिक्शा चला रहा था, तभी अज्ञात कार चालक ने उसकी ई-रिवशा में टक्कर मार दी। जिससे मेरे पैर में चोट लग गई थी। मुझे उपचार के लिए नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 अगस्त को भर्ती कराया था। जहां चिकित्सा प्रभारी विपिन कुमार ने एंटी बायोटिक इंजेक्शन फार्मासिस्ट से लेने की बात कही। जब मैं फार्मासिस्ट के पास इन्जेक्शन लेने पहुंचा तो फार्मासिस्ट ने एक्सपाइरी डेट के इन्जेक्शन दे दिया। जिन्हे लेकर मैं अपने घर पर चला गया। 14 अगस्त को गांव के प्राइवेट चिकित्सक से वह इन्जेक्शन लगवा लिया, तभी मेरे शरीर में फफूके पडऩे लगे। जब इस सन्दर्भ में प्राइवेट चिकित्सक से जानकारी चाही तो उसने बताया कि यह एन्टी बायोटिक इन्जेक्शन एक्सपाइरी डेट के है, तभी मैं सीएचसी पहुंचा और फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही कराने की बात कही।