जानवरों के लिए चारा लेने गयी चार युवतियां गंगा के सोता में डूबी, एक की मौत

चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तीन युवतियों को सकुशल बाहर निकाल लिया
पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
कम्पिल, समृद्धि न्यूज।
जानवरों के लिए चारा लेने गईं चार युवतियां बाढ़ के पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने तीन युवतियों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि एक युवती की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पीएम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सवितापुर निवासी रामबृज राजपूत की १८ वर्षीय पुत्री मोहिनी मंगलवार दोपहर अपनी सहेलियां प्रेमा, कुंडली व रुमाली के साथ जानवरों के लिए चारा लेने खेतों की तरफ गईं थी। वापस घर आते समय चारों युवतियां गंगा के सोता में बहने लगीं। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास जानवर चरा रहे लोगों ने प्रेमा, कुंडली व रुमाली को बचा लिया, जबकि गहरे पानी में डूबने से मोहिनी की मौत हो गयी। परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। शव देखते ही मृतका की मां कांति देवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका मोहिनी तीन भाई बहिनो अर्जुन व गौतम में तीसरे नंबर की थी। परिजनोंं ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *