बाढ़ का पानी भरने से दीवार व झोपड़ी गिरी, बाल-बाल बचें गृहस्वामी

कम्पिल, समृद्धि न्यूज। मकान के किनारे बाढ़ का पानी भरने से दीवार क्षतिग्रस्त होकर भरभराकर गिर गयी। परिजन कमरे के आगे पड़े टीनशेड में सो रहे थे। जिससे वह बाल-बाल बच गए और कमरे में रखा ग्रहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रौकरी निवासी अशोक के घर की दीवार के किनारे बाढ़ का पानी भरा हुआ है। सोमवार की बीती रात अशोक कुमार परिवार के साथ कमरे के आगे आंगन में पड़े टीनशेड में सो रहे थे। बीती रात किसी पहर मकान की दीवार भरभराकर गिर गयी। जिससे अशोक व उनकी पत्नी रामकली, बच्चे करन, सुधा, प्रियांशी व मधू बाल-बाल बच गए। जबकि कमरे में रखा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण इक_े हो गए। ग्रामीणों ने मलवे में दबे सामान को बाहर निकाला। वहीं गांव भागीपुर उमराह निवासी अतर सिंह के पड़ोसी वीर सिंह की कच्ची ईट की दीवार मंगलवार सुबह भर भराकर झोपड़ी पर जा गिरी, जिसमें बंधी अतर सिंह की दो भैसे गंभीर रूप से घायल हो गयी। पीडि़त ने थाने पहुंच मामले की तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *