दोहरे हत्याकाण्ड में फरार चल रहे आरोपियों के घर पुलिस ने 82 का नोटिस किया चस्पा

फर्रुखाबाद/अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। दोहरे हत्याकाण्ड में फरार चल रहे पांच आरोपियों के विरुद्ध 82 की कार्यवाही करने के लिए फतेहगढ़ कोतवाली व अमृतपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया।
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह में हुए दोहरे हत्याकाण्ड के पांच अभियुक्त अब भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दविश दे रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। धारा 147, 148, 149, 307,302में वांछित अभियुक्त अनिरुद्ध उर्फ बौखा, समरे, सरविन्द पुत्रगण सुखपाल सिंह, धीरेंद्र पुत्र हरिपाल सिंह, शिवेंद्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह समस्त निवासीगढ़ ग्राम सरह थाना कोतवाली फतेहगढ़ फरार चल रहे है। बीते दिन विवेचक प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल थाना अमृतपुर ने धारा 82 सीआरपीसी संबंधित न्यायालय से 19 अगस्त को जारी कराया था। मंगलवार को विवेचक प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल थाना अमृतपुर व कोतवाली फतेहगढ़ के प्रभारी सचिन कुमार की संयुक्त ने आरोपियों के घर पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कर नोटिस चस्पा कर दिया। इस दौरान दीवान उमेश चन्द्र, दरोगा नरसिंह यादव, हमराह नीरज कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *