सीएजी रिपोर्ट ने किया मोदी सरकार को बेनकाब-अनिल।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।आम आदमी पार्टी अयोध्या ने गुरुवार को सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क मे नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को‍ ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं।इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं।बताया गया कि सीएजी की रिपोर्ट में जिन बिंदुओं को उजागर किया गया है उनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था लेकिन मोदी सरकार द्वारा 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया।
इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75 हजार किलोमीटर की सड़क बननी थी जिसमें सड़क की लागत 15 करोड रूपए प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग 30 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया। यानी 75 हजार किलोमीटर की सड़क में लगभग 11 लाख करोड़ रुपए का घोटाला स्पष्ट है।कहा गया कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्बारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका देकर के लगभग 19 करोड़ 73 लाख रुपए का घोटाला किया गया इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं।इस तरह मृतकों के इलाज के नाम पर भी मोदी सरकार करोड़ों का घोटाला कर रही हैं l
तीन फोन नंबर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है।इस योजना में मध्य प्रदेश में 8000 लोग, हरियाणा में 4121 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं।कहां गया कि एनएचएआई द्वारा टोल नियम का उल्लंघन करते हुए आम जनता से गलत तरीके से 154 करोड़ रुपए वसूले गए।एचएएल
द्वारा इंजन डिजाइन में अनियमितता की वजह से 159 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी अयोध्या द्वारा इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।कार्यक्रम में हर्षवर्धन यूके द्विवेदी,शुभम श्रीवास्तव, कुलभूषण साहू,सूरज प्रधान, मोहम्मद इसराइल,सत्य शारजहां मास्टर प्रकाश मौर्य कासिम अब्बास संदीप पटेल राजीव पाठक गायत्री मिश्रा धर्मेंद्र सेठ सुनील मौर्य हैदर अली महमूद अहमद इमरान सुभाष चंद्र श्रीवास्तव हैदर अली राम अवध जसैवार गुड़िया राईन विद्यावती वर्मा स्वर्णिम वर्मा खुशबू कल्पना सीमा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *