केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव कुलदीप यादव ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि सीएजी रिपोर्ट केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डवलपमेंट अथारिटी द्वारा किये गये निर्माण में भारी हेराफेरी उजागर हुई है। देश की जनता के पैसे के साथ खुला भ्रष्टाचार किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा किसी पर भी जांच व दोषियों पर कार्यवाही की बात नहीं की जा रही है। एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर की लागत से बनना था, जो सड़क 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75 हजार किलोमीटर की सड़क बनती थी। सड़क की लागत 15 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर थी, लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर 30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया है। 75 हजार किलोमीटर की सड़क में 11 लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। अयोध्या डवलपमेंट अथारिटी के द्वारा ब्लेकलिस्टिेड ठेकेदारों को बिना टेंडर के ठेका देकर लगभग 1* करोड़ 73 लाख रुपये का घोटाला किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के नाम पर 400 लोगों का इलाज चल रह है। जो पहले ही मृत हैं। मध्य प्रदेश में मृतकों के इलाज के नाम पर करोड़ों का घोटाला केंद्र सरकार कर रही है। फोन नंबर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। मध्य प्रदेश में 8 हजार लोग, हरियाणा में 4121 लोग अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं। इस मौके पर कुलदीप सिंह, अंकित शाक्य, जितेंद्र सिंह, मो0 शकील आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *