पीडि़त ने भागकर बचायी अपनी जान
शिकायत वापस न लेने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को दी माफिया मुख्त्यार अंसारी के नाम पर हत्या की धमकी
घटना के संबंध में आरोपी शिक्षक से प्रधानाचार्य ने नोटिस देकर मांगा स्पष्टीकरण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। म्युनिसिपल इंटर कालेज के शिक्षक विश्व प्रकाश दीक्षित ने क्लास पढ़ाते हुए विद्यालय के प्रवक्ता प्रदीप कुमार जायसवाल द्वारा विगत दिनों किये गये जानलेवा हमले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।एसपी को दिये गये पत्र में विश्व प्रकाश ने कहा कि उन्होंने शिक्षक प्रदीप जायसवाल के खिलाफ उनकी अंगे्रजी प्रवक्ता पद पर पदोन्नति में फर्जीवाड़े की मुख्यमंत्री को अगस्त २०२२ में शिकायत की थी। जिसकी जांच चल रही है। जिसमें जायसवाल ने अपने को फंसता देखकर मुझे धमकी दी तथा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। पत्र में विश्व प्रकाश ने कहा कि वह ३ अगस्त २०२३ में कालेज में कक्षा ११ में अपना अगे्रजी का चौथ पीरियड़ रुम नंबर ०४ में पढ़ा रहे थे। प्रदीप जायसवाल अचानक प्रात: ९:५५ बजे क्लास रुम में आये और साथ अभद्रता करते हुए मेरी गर्दन पकडक़र धक्का देते हुए क्लास रुम से बाहर ले आये तथा धमकी दी कि मेरी शिकायत करना बंद कर दो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। शायद तुम यह बात भूल गये हो कि मैं बाहुबली मुख्त्यार अंसारी का व्यक्ति हूं। अचानक हुए क्लास रुम में आक्रमण से मैं प्रदीप जायसवाल से भयभीत हो गया और मेरा अध्यापन कार्य पूर्ण रुप से बाधित हो गया एवं अध्ययनरत्न छात्र भी उस कृत्य से हतप्रद रह गये। इस कृत्य के प्रत्यक्षदर्शी कक्ष के विद्यार्थी है। इसी दरमियान प्रधानाचार्य अपना सामान्य निरीक्षण (राउंड) ले रहे थे। उन्होंने भी कृत्य को देखा। मैंने तुरन्त प्रधानाचार्य से मौखिक शिकायत की। शिक्षक जायसवाल द्वारा क्लास में विद्यार्थियों के समक्ष इस तरह का मेरे साथ दुव्र्यहार एवं धमकी दिया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। भविष्य में मेरे साथ कोई भी जानलेवा हमला या मेरी हत्या होती है तो उसके लिए प्रदीप जायसवाल पूर्ण रुप से जिम्मेदार होंगे। पीडि़त ने आरोपी जायसवाल के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की है। वहीं धरना के संबंध में प्रधानाचार्य ने जायसवाल से स्पष्टीकरण मांगा है।