फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ की सम्पन्न हुई बैठक में रामलीला हेतु परेड ग्राउंड उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिये जाने तथा रथों के रख-रखाव हेतु रथशाला का निर्माण कराये जाने का निर्णय किया गया।
दुर्गा पैलेस महरुपुर में रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में रामलीला परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी ने कहा कि दिन की रामलीला तथा दशहरा दशको से परेड ग्राउंड पर आयोजित होते रहे है। परन्तु पिछले कुछ वर्षों से सेना के अधिकारियों द्वारा परेड ग्राउंड उपलब्ध कराने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। काफी प्रयासों के पश्चात केवल दशहरे के लिए परेड ग्राउंड उपलब्ध कराया जाता है। पिछले वर्ष तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आदेश से परेड ग्राउंड उपलब्ध हो सका। इस वर्ष परेड ग्राउंड के लिए मुख्यमंत्री से परिषद के पदाधिकारी मिलकर परेड ग्राउंड उपलब्ध कराये जाने की मांग करेंगे।
बैठक में रथों के रख-रखाव हेतु रथशाला का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए अतुल मिश्रा, नारायन त्रिवेदी, टल्ल मास्टर, राजीव बाजपेयी, पंकज अग्रवाल, चमन टंडन तथा रवीन्द्र वैश्य ने ११-११ हजार रुपये प्रदान किये। महामंत्री पंकज अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष चमन टण्डन ने बताया कि रात्रि कालीन लीला मंचन, दशहरा आतिशबाजी तथा पुतलों के निर्माण की बुकिंग कर दी गई है। अगली बैठक गोला कोहना फतेहगढ़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में ९ सितम्बर को सायं ३ बजे होगी। बैठक में मुन्नालाल वाष्र्णेय, नरेश चन्द्र, दुर्गेश मिश्रा, अम्ब्रीश चौरसिया, सभासद शशांक मिश्रा, गोपाल दीक्षित, हाजी अल्लादीन, दिनेश दुबे, अवनीश मिश्रा, सुखवीर सिंह राठौर, आशीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।